गूगल ट्रेंड्स / अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे पर पाकिस्तानियों की भी नजर, सर्च कर रहे- ट्रम्प ने पाक पर क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी नजर है। पाकिस्तानी गूगल पर भी ट्रम्प के भारत दौरे को सर्च कर रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स के आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान में 24 फरवरी की सुबह से ही डोनाल्ड ट्रम्प की सर्चिंग बढ़ गई। फरवरी की 23 तारीख तक पाकिस्तान में डोनाल्ड ट्रम्प की सर्चिंग 20 से 25 पॉइंट के बीच थी, लेकिन 24 फरवरी को सर्चिंग बढ़कर हाईएस्ट 100 पॉइंट तक पहुंच गई। दरअसल, गूगल ट्रेंड्स पर पॉइंट्स के हिसाब से उस की-वर्ड की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जितने ज्यादा पॉइंट होते हैं, उतनी ज्यादा लोकप्रियता।



ट्रम्प की सबसे ज्यादा सर्चिंग आदिवासी इलाकों में
गूगल ट्रेंड्स के नतीजों के मुताबिक, पाकिस्तान के आदिवासी इलाकों में डोनाल्ड ट्रम्प की सर्चिंग सबसे ज्यादा रही। 24 तारीख को यहां पर ट्रम्प की सर्चिंग 100 पॉइंट रही। उसके बाद 94 पॉइंट के साथ इस्लामाबाद दूसरे और 90 पॉइंट के साथ गिलगित-बाल्टिस्तान तीसरे नंबर पर रहा।









































क्षेत्रसर्चिंग
आदिवासी इलाके100
इस्लामाबाद94
गिलगित-बाल्टिस्तान90
सिंध85
बलूचिस्तान80
खैबर-पख्तूख्वा72
पंजाब70
पीओके63


सर्च कर रहे- ट्रम्प ने पाक पर क्या कहा? दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा? 
पाकिस्तानी गूगल पर डोनाल्ड ट्रम्प की स्पीच के साथ-साथ उन्होंने पाकिस्तान पर क्या कहा, इस बारे में सर्च कर रहे हैं। इसके अलावा दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में भी लोग ढूंढ रहे हैं। ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प की हाइट के बारे में भी लोग सर्च कर रहे हैं।



Popular posts
सोशल मीडिया / मोदी की अपील के बाद #SheInspiresUs पर यूजर्स ने शेयर की शाहीन बाग की महिलाओं और निर्भया की मां के किस्से
सीएए / यूएन मानवाधिकार ने सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की, भारत ने कहा- यह अंदरूनी मामला, विदेशी पक्ष को दखल का हक नहीं
पुलवामा हमला / एनआईए ने आत्मघाती हमलावर को पनाह देने के आरोप में बाप-बेटी को पकड़ा, अब तक तीन गिरफ्तार
पुलवामा हमला / एनआईए ने पिता-बेटी को गिरफ्तार किया, मामले में अब तक पकड़े गए लोगों की संख्या 3 हुई